कौशाम्बी, मई 4 -- जिले के तीन केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी-2025 प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 1011 में से 48 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। किसी भी केंद्र से नकलची अथवा मुन्ना भाई के पकड़े जाने की खबर नहीं है। एडीएम ने एएसपी के साथ सभी केंद्रों का निरीक्षण का व्यवस्था देखी। नीट यूजी-2025 प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए थे। रविवार को दोपहर दो से पांच बजे तक परीक्षा का आयोजन किया गया। दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों को एक घंटे की अलग से मोहलत दी गई थी। परीक्षा के लिए ड्रेस कोड व अन्य नियम पहले ही जारी कर दिए गए थे। करारी इंटर कॉलेज करारी में पंजीकृत 360 के सापेक्ष 247 ने इम्तेहान दिया। 13 अनुपस्थित रहे। इसी तरह सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सरायअकिल में 11 ने परीक्षा छोड़ दी। 280 ने परीक्षा दी। कुल ...