भोपाल, अगस्त 8 -- मध्य प्रदेश की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है। एक वीडियो के कारण अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। 5 साल बाद जब 'राजा' और 'महाराज' एक साथ दिखे तो एमपी की सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। दरअसल, इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह का हाथ पकड़कर मंच पर ले जाते दिख रहे हैं।क्या है पूरा मामला दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के रतीबड़ इलाके में एक निजी स्कूल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। सिंधिया मंच पर बैठे थे, तभी उनकी नजर सामने बैठे दिग्विजय सिंह पर पड़ी। इसके बाद सिंधिया मंच से उतरते हैं और दिग्विजय सिंह की ओर चले जाते हैं। सिंधिया ने सबसे पहले हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इसके बाद उनका हाथ पक...