लोहरदगा, जून 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडालको लोहरदगा द्वारा संचालित बगडू हिल बॉक्साइट माइंस द्वारा नीचे बगडू में आदित्य ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 39 ग्रामीण मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाएं दी गईं। डा नृपेन्द्र नीरज ने मरीजों की जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवा दी। ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, खुजली, रक्त चाप एवं अन्य रोगों से पीड़ित थे। मौके पर सीएसआर अधिकारी भास्कर सिन्हा ने कहा कि हिंडाल्को कंपनी अपनी सामाजिक-मानवीय जिम्मेदारियों निर्वहन पूरे समर्पण भाव से कर रही है। माइंस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और इसका अपेक्षित परिणाम देखने को मिल रहा है। कैंप के आयोजन में स्वास्थ्यकर्मी श्याम सुंदर महतो, उमेश गोप, मंजू देवी, सुशीला उरांव आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन...