नई दिल्ली, फरवरी 23 -- इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष के दौरान इजरायली हवाई हमले में मारे गए पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह का आज हजारों की भीड़ के सामने अंतिम संस्कार किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आसमान में इजरायली फाउटर जेट्स उड़ान भरते रहे। अब इजरायली रक्षामंत्री ने इस पूरी घटना पर बयान जारी किया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी वायुसेना के विमान इजरायल के दुश्मनों को सीधा संदेश दे रहे थे। मीडिया से बात करते हुए काट्ज ने कहा कि हसन नसरल्लाह के अंतिम संस्कार के दौरान बेरूत के ऊपर इजरायली विमान उड़ान भर रहे थे। यह विमान उन सभी लोगों को सीधा संदेश दे रहे थे। वह उन्हें बता रहे थे कि इजरायल को बर्बाद करने का सपना देखने वाले और धमकी देने वालों का क्या हाल होता है। इसी दौरान बेरूत में मौजूद कई लोगों ने इजरायली फाउटर जेट्स की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प...