नई दिल्ली, अगस्त 15 -- लाले किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं हुए। एक तरफ जहां बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है तो वहीं कांग्रेस नेता संदीप दिक्षीत ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के समारोह में शामिल ना होने की वजह बताई है। संदीप दीक्षित ने कहा, पिछले साल हमने देखा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जिन्हें आगे की सीट मिलनी चाहिए थी, उन्हें चौथी या पांचवीं पंक्ति में बैठाया गया। आप इसे प्रोटोकॉल या नेताओं के सम्मान का मामला मान सकते हैं, लेकिन उसमें विपक्ष के नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश की गई थी। ये बात कांग्रेस नेताओं के जहन में रही होगी। संदीप दीक्षित ने आगे कहा, पहले प्रधानमंत्री उपलब्धियों का बखान करते थे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र म...