गोरखपुर, सितम्बर 5 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भैरवां में शुक्रवार को नींव से पुरानी ईंट निकालते समय मिट्टी की दीवार गिर गई। इस दौरान मिट्टी में दबकर महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के भैरवां निवासी अछैबर गुप्ता की पत्नी कालिंदी 51 वर्ष नींव की खुदाई कर उसमें से पुराना ईंट निकाल रहीं थीं। नींव से ईंट निकाले समय ईंट को कुछ ही दूरी पर रख रही थी। इसी बीच नींव की दीवार की मिट्टी भरभरा कर गिर गई। मिट्टी के नीचे महिला दब गई। जब तक लोग बाहर निकाल पाते काफी देर हो चुकी थी। मिट्टी से बाहर निकाल कर परिवारीजन महिला को लेकर अस्पताल गए जहां से डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आयुष पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि दीवाल के मिट्टी स...