सहारनपुर, जुलाई 23 -- सरसावा गांव ढिक्का टबरा में प्लॉट पर नींव भरने को लेकर एक ही कुनबे के दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी में धारदार हथियार चल गए, जिसमें दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्यों की तलाश की जा रही है। सोमवार को ढिक्का टबरा निवासी शहिद पुत्र यासीन अपने पुत्र अब्दुल रहीम उर्फ सोनू (22), भतीजे तजमुल पुत्र जाहिद व अन्य परिवार के लोगों को साथ प्लॉट की नींव भर रहा था। आरोप है कि तभी गांव ढिक्का कला निवासी उस्मान, जावेद पुत्र मुश्ताक, जरार उर्फ भूरा पुत्र इश्तियाक, अब्दुल करीम पुत्र मुस्ताक प्लॉट पर आकर नींव भरने से मना करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों पक्...