गंगापार, जून 28 -- सुबह नौ बजे के लगभग परानीपुर के बारा दशरथपुर गॉव में उस समय हड़कंप मच गया जब भवन निर्माण रोके जाने से एक पक्ष का किसान सतीश चन्द्र तिवारी सुबह आठ बजे के लगभग भवन की नींव पर जा पहुंचा। किसान नींव पर लेट गया और धमकी देने लगा कि वह पट्टीदारों से नाखुश है। भवन निर्माण रोके जाने पर नींव पर जान देगा। बिना कुछ खाये पिये सतीश तिवारी नींव पर लेट गया तो, परिवार वाले परेशान हो गए। इस बात की जानकारी जैसे ही तहसील प्रशासन को हुई, एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने हल्का लेखपाल कमला पांडेय व नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल को किसान को मनाने के लिए भेज दिया। नायब तहसीलदार टीम के साथ पहुंचे, तो किसान ने कहाकि उनके साथ परिवार के लोग नाइंसाफी कर रहे हैं, जिससे वह अपने भवन के नींव पर जान दे देगा। किसान को नायब तहसीलदार ने समझाया कि एसडीएम कोर...