फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- खेत पर नींव खुदाई को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने अपने साथियों को बुला कर पिता-पुत्र के साथ मारपीट की। फावड़े से बेटे पर हमला कर दिया, जिससे बेटा घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना थाना जसराना के गांव ओढमपुर की है। गांव में ही रहने वाला मातादीन यादव मंगलवार सुबह आठ बजे खेत में नींव खोद रहा था। परिवार का ही विनीत आया तथा गाली-गलौज देते हुए नींव खोदने से मना किया। रामदीन ने जब कहा कि वह पशुओं के लिए टिनशेड डाल रहे हैं तो विनीत ने दबंगई दिखाते हुए मातादीन का सिर पकड़ कर नीम के पेड़ में मार दिया। मातादीन के लड़के पवन ने जब विनीत को मारपीट करने से रोका तो विनीत ने आवाज लगाकर अजय पाल, संजय, जसवंत यादव, नीलम को भी बुला लि...