कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के औरेनी गांव की गुलप्सा पत्नी इरफान ने बताया कि उसे गांव में एक बिस्वा जमीन का आवासीय पट्टा मिला है। पीड़िता की मानें तो इस जमीन में जब भी वह निर्माण कराने जाती है तो पड़ोसी सगे भाई हफीज, लतीफ व इनके परिवार के अली अहमद विरोध करते हैं। 17 सितम्बर को नींव खुदवाने के दौरान आरोपियों ने पीड़िता की पिटाई कर दी। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...