मुरादाबाद, जून 26 -- क्षेत्र के गांव में नींव से मिट्टी निकाल रहे मजदूर की ट्रैक्टर ट्राली पर लदी ईंटों के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव दयानाथ पुर निवासी मजदूर रोहित 28 पुत्र सूरज सिंह गांव के ही संजय के बन रहे मकान पर मजदूरी कर रहा था। रोज की तरह वह गुरुवार को भी काम पर गया था। बताया कि पुराना मकान ध्वस्त करने का काम चल रहा था। मजदूर निकाली जा रही पुरानी ईटें जमीन पर ना रखकर नींव के पास ही ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर ईट उखाड़ने के बाद उसे ट्राली में डाल रहे थे। नींव की नीचे की कुछ ईंटे रह गई, तो एक मजदूर बाहर आ गया, जबकि मजदूर रोहित ईंट निकालता रहा, तभी नींव के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली अचानक ओवर लोड होने के बाद उसका पहिया नींव में घुस गया, जिससे ट्राली पर लदी सार...