बलिया, नवम्बर 10 -- रतसर। कस्बा में मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई करते समय सोमवार को बगल की कच्ची दीवार गिर गयी। उसके मलबा में दबकर मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौजूद लोगों ने मलबा से निकालकर घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाया। बताया जाता है कि कस्बा के वार्ड संख्या दो (छतरपुर) निवासी अखिलेश प्रजापति के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें गड़वार थाना क्षेत्र के नदौली निवासी 35 वर्षीय जंगी गोंड काम कर रहे थे। जंगी नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच बगल में स्थित एक कच्ची दीवार उनके उपर गिर गयी जिसके मलबा के नीचे वह दब गये। घटना के बाद लोगों में खलबली मच गयी। करीब 20 मिनट के प्रयास के बाद उन्हें मलबा से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...