मऊ, जून 9 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के बनगांवा स्थित वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चीनी मिल के पास नेडा गेस्ट हाउस के सामने पिकअप की टक्कर से मृतक 50 वर्षीय मजदूर जगतू भारती नींबू पानी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। दुर्घटना में जगतू की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिवार के सामने अब रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा दौलतपुर निवासी जगतू भारती परिवार के मुखिया और एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी के आलावा तीन पुत्र और एक पुत्री हैं, जबकि दुर्घटना में मृत एक अन्य छात्रा खुशी मोदनवाल के पिता बच्चा प्रसाद मोदनवाल घोसी नगर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। खुशी तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी एवं सबकी दुलारी बिटिया थी। मौत के बाद दोनों परिवारों ...