नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- शुक्रवार तड़के आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के उल्लिंदकोंडा के पास हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे (NH-44) पर एक लक्जरी स्लीपर बस में आग लगने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 40 यात्रियों में से कई लोग नींद में थे जब यह हादसा हुआ। हरिका भी इसी बस में सफर कर रही थीं। हादसे के वक्त गहरी नींद में थीं जब अचानक उन्हें शोर-गुल से नींद टूटी। उन्होंने कहा, "आंख खुली तो बस के अंदर आग फैल चुकी थी। पिछला दरवाजा टूटा हुआ था, उसी से कूदकर बाहर निकली।" हरिका को कूदने के दौरान चोटें आईं, लेकिन वे किसी तरह जान बचाने में सफल रहीं। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को राख में बदल दिया। यह बस कावेरी ट्रैवल्स की थी और हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। हादसा रात करीब 2:45 से 3:30 बजे के बीच हुआ, जब बस एक दोपहिया वाहन से टकरा गई...