एक प्रतिनिधि, अक्टूबर 10 -- खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेगाछी गांव में गुरुवार की देर रात घर में सोए में किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक स्थानीय तेगाछी गांव निवासी जितेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र निवास कुमार बताया जा रहा है। वो नौवीं का छात्र था। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। हत्या का आरोप घर के ही एक सदस्य पर लग रहा है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सूचना के बाद सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, एसआई राकेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय मुखिया शशि भूषण कुमार ने बताया कि किशोर की मां नैहर गई हुई है। पिता बागमती नदी पार स्थित बासा पर रात म...