नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- आपने अकसर नवजात शिशु को सोते समय अकेले मुस्कुराते हुए देखा होगा। अगर आपको लगता है कि यह कोई जादू है या ईश्वर का कोई इशारा तो आपको बता दें, ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां, बच्चे अक्सर सोते समय मुस्कुराते हैं, जो कि बिल्कुल सामान्य बात है। यह उन पहली प्यारी हरकतों में से एक है, जिसे माता-पिता सबसे पहले नोटिस करते हैं। लेकिन भले ही ऐसा लगे कि आपका बच्चा किसी सपने पर प्रतिक्रिया कर रहा है, लेकिन इसके पीछे का विज्ञान थोड़ा अलग है।क्या कहते हैं एक्सपर्ट फोर्टिस अस्पताल की शिशु रोग विशेषज्ञ (pediatrician) डॉ. विनीत क्वात्रा कहती हैं कि नवजात शिशु अपने सोने का एक बड़ा हिस्सा ऐक्टिव स्लीप में बिताते हैं, जो बड़ों के REM (रैपिड आई मूवमेंट) नींद चरण जैसा होता है। इस दौरान उनकी सांसें अनियमित होती हैं, पलकों में हल्की हलचल होती ह...