बेंगलुरु, जुलाई 30 -- बेंगलुरु में कुत्तों के हमले में एक 70 साल के व्यक्ति की जान चली गई। मृत व्यक्ति का नाम सीतप्पा था। जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को अलसुबह हुई। परिजनों ने बताया कि आधी रात से ज्यादा का वक्त हो गया था। बुजुर्ग को नींद नहीं आ रही थी। इसलिए वह बाहर टहलने के लिए निकल गए। इसी दौरान करीब आठ कुत्तों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया। परिजनों ने बताया कि कुत्तों के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनके हाथों, पैरों और चेहरों पर काफी ज्यादा चोट लग गई थी। यहां तक कि शरीर से मांस का कुछ हिस्सा भी निकल आया था। अस्पताल में घोषित कर दिया मृतपरिजनों ने जब बाहर शोर-शराबा सुना तो बाहर निकले। उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड बुजुर्ग के ऊपर हमला कर रहा है। इसके बाद आनन-फानन में वहां से बचाकर अस्पताल ले जाया गया। हाल...