मुरादाबाद, जून 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव काला झांडा निवासी व्यापारी बुधवार को दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, रास्ते में उन्हें नींद की झपकी आ जाने पर बाइक पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में व्यापारी गंभीर घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव काला झांडा निवासी रतन सिंह 55 पुत्र खेम सिंह नगर के तिकुनिया बस स्टैंड पर पान बीड़ी सिगरेट का खोखा लगाकर परिवार के गुजर-बसर कर रहे थे। बुधवार की दोपहर रतन सिंह अपनी दुकान बंद कर गांव काला झांडा की ओर जा रहे थे, उनकी बाइक कमालपुरी और काला झांडा के बीच उत्तम कुमार की फैक्ट्री के निकट पहुंची, तभी नींद की झपकी आ जाने पर बाइक नियंत्रित हो गई और पूरी रफ्तार से पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में रतन सिंह गंभीर घायल हो गए। उन्हें चिंताजनक हालत में काशीपुर और उसके बाद मुरादाबाद के अस्पता...