मुरादाबाद, मार्च 1 -- 24पीएसी में तैनात मैस मैनेजर को नींद की झपकी आ गई। इससे वह जलते हुए हीटर पर गिर गया। पास रखा कांच का गिलास भी उसके चेहरे पर घुस गया, इससे वह बुरी तरह से झुलस हो गया। साथी पीएसी कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पीएसी कर्मी वेदप्रकाश 24 पीएसी में मैस मैनेजर है। वह मूलरूप से कानपुर देहात के अकबरपुर का रहने वाला है। दो साल से उसकी यहां तैनाती है। परिवार बरेली में रहता था। उसने बताया कि गुरुवार रात वह मैस ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच अचानक नींद की झपकी आ गई। इससे वह जलते हुए हीटर पर गिर गया। कुछ दूरी पर रखा कांच का गिलास उसके चेहरे पर घुस गया। झुलसने और कांच धंसने वह जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...