हरदोई, नवम्बर 3 -- बेनीगंज। कोतवाली क्षेत्र के बघौली-प्रतापनगर मार्ग स्थित शाहपुर गांव में रविवार देर रात करीब एक बजे आलू से भरी एक कन्नौज की डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया। तीन डीसीएम कन्नौज से आलू लादकर सीतापुर जा रही थीं। उसी दौरान सबसे पीछे चल रही डीसीएम अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय वाहन में केवल चालक ही सवार था। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गाड़ी का आगे का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकाला। बताया गया कि चालक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे वाहन स्वामी घायल चालक को कन्नौज लेकर चले गए। चालक आबिद नींद की झपकी आने के कारण गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। प्रतापनगर चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हमें इस घटना की कोई औपचारिक सू...