मथुरा, नवम्बर 18 -- थाना मांट अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार तड़के हुए हादसे में कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार को भेज कर रास्ते से कैंटर को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। लोडर मैक्स पिकप चालक यमुना एक्सप्रेस वे होकर आगरा से नोएडा की ओर जा रहा था। तभी मंगलवार सुबह करीब 4.40 बजे एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-104 के समीप पीछे से आ रहे कैंटर चालक अनियंत्रित होकर लोडर पिकप में घुस गया। इसके चलते गाडी क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक कर्मवीर निवासी नया नगला,घिरोर,मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी जानकारी होने पर टोल कंट्रोल ने इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कैंटर चालक को निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार को भिजवाया।

हिंदी...