एटा, मई 21 -- सोमवार रात को गांव सिकरारी के पास चालक को नींद की झपकी आ गई। वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन सवार पीआरडी जवान की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। प्रथम उपचार के बाद घायल चले गए। वैन सवार सभी लोग आगरा में भर्ती मरीज को देखकर वापस लौट रहे थे। जिला कासगंज थाना सिढपुरा के गांव तयूबपुर निवासी दयाशंकर (50) पुत्र सोहनपाल अन्य लोगों के साथ आगरा में भर्ती युवक को देखने गए थे। युवक हादसे में घायल हुआ था। उसे देखकर सोमवार रात को वैन से लौट रहे था। थाना अवागढ़ के गांव सिकरारी के पास पहुंचे। वही पर चालक को नींद की झपकी आ गई और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें दयाशंकर की मौत हो गई। पांच अन्य लोगों के चोट आई है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच ग...