अमरोहा, जून 13 -- अलीगढ़ मार्ग पर थाना क्षेत्र के गुरैठा भट्ठे के पास डीसीएम सोमवार सुबह अचानक अनियंत्रित होकर कीकर के पेड़ में जा घुसी। डीसीएम चालक शकील अहमद निवासी नहटौर जिला बिजनौर घायल हो गया, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शकील अहमद ने बताया कि वह शीशे की खाली बोतल लेकर फरीदाबाद से हरिद्वार जा रहा था। अचानक नींद की झपकी वआने के चलते हादसा हुआ। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, डीसीएम क्षतिग्रस्त होने से खासा नुकसान होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...