बिजनौर, मई 7 -- थानाक्षेत्र के मिल चौराहे पर मंगलवार तड़के एक प्राइवेट बस खंडहरनुमा दुकानों में जा घुसी। हादसे में बस चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। खाली बस में सिर्फ चालक और परिचालक मौजूद थे, जो बदायूं से हरिद्वार जा रहे थे। प्राइवेट बस चालक राजीव उर्फ़ राजू (45 वर्ष) पुत्र देवीराम निवासी ग्राम विरामपुर थाना कोतवाली जिला बंदायू अपने साथी परिचालक संजीव पुत्र मटरू निवासी पटियाली सराय, बदायूं के साथ मंगलवार रात बस लेकर हरिद्वार जा रहा था। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे स्योहारा क्षेत्र के मिल चौराहे पर पहुंचने के बाद चालक राजीव को नींद की झपकी लग गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पार बनी खंडहरनुमा दुकानों में जा घुसी। हादसे में चालक राजीव ...