फिरोजाबाद, जुलाई 29 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र में आबू अतुर्रा जसराना से कावड़ियों के संग ट्रैक्टर में बैठकर बटेश्वर जा रहे एक कांवड़िया को नींद आ गई और ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर घायल हो गया। शिकोहाबाद के अस्पताल से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान प्राइवेट ट्रामा सेंटर में युवक की मौत हो गई। सहदेव (24) पुत्र कंचन सिंह निवासी आबू अतुर्रा थाना जसराना सोमवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर कांवड़ चढ़ाने के लिए गांव के कांवड़ियों के साथ बटेश्वर जा रहा था। जब ट्रैक्टर थाना नसीरपुर क्षेत्र में पहुंचा तो अचानक से युवक को नींद आ गई। जिसके चलते युवक चलते ट्रैक्टर ट्रॉली से गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कांवड़िए को इलाज के लिए शिकोहाबाद अस्पताल भेज दिया। युवक की हालत ...