रामपुर, सितम्बर 1 -- रामपुर। शादी से महज एक दिन पहले हुई दूल्हे की मौत के मामले में दोबारा से जांच शुरू हो गई है। अब इस प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में कई लोगों से पूछताछ करने के बाद साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस प्रकरण में पूछताछ के लिए मंगेतर और उसके परिजनों को भी बुलाया जाएगा। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल (35) पुत्र मुशर्रत अली शादी-पार्टी में खाना बनाने का काम करता था। निहाल की शादी चार माह पहले भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशा से तय हुई थी और 15 जून को उसकी बारात जानी थी। लेकिन,14 जून को दोपहर निहाल के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले युवक ने खुद को उसका चचेरा साला बताते हुए नए कपड़ों का साइज लेने के बहाने बाह...