प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। करेली उपखंड से संबंधित निहालपुर व अकबरपुर मुहल्ले में शुक्रवार सुबह बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें पांच ने बाईपास कर रखा था। सभी के खिलाफ अवर अभियंता शिवम यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। उपखंड अधिकारी आरके निषाद के नेतृत्व में अवर अभियंता शिवम यादव आदि निहालपुर पहुंचे। यहां जांच के दौरान आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इसमें दो ने मीटर के पहले केबल काटकर बाईपास कर रखा था। इसके बाद अकबरपुर में जांच कर छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शमन शुल्क का निर्धारण किया जा रहा है। इसके अलावा पांच उपभोक्तओं के विद्युत भार को बढ़ाया गया। आठ बड़े बकायेदारों को लाइन काटने के साथ ही ओटीएस योजना के तहत भुगतान क...