प्रयागराज, अप्रैल 11 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता निहारिका वेंचर्स कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। कंपनी के मालिक, उसका परिवार व कई एजेंट जेल में बंद हैं। वहीं, पीड़ितों की ओर से लगातार कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने कंपनी पर 4.67 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने में छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। अल्कापुरी कॉलोनी सीएसपी सिंह मार्ग निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला की तहरीर के अनुसार, मार्च 2022 में अयोध्या निवासी अन्वेश मिश्रा ने खुद को निहारिका वेंचर्स कंपनी का एजेंट बताते हुए संपर्क किया। उन्होंने कंपनी के रियल एस्टेट में निवेश करने पर प्रतिमाह सात से आठ फीसदी मुनाफा मिलने...