रुडकी, अप्रैल 29 -- मोबाइल डीलर एसोसिएशन ने मंगलवार को शताब्दी द्वार पर एकत्र होकर विरोध जुलूस निकाला। जुलूस रुड़की टॉकीज चौक, सिविल लाइंस होते हुए चंद्रशेखर चौक पर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक भूटानी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया है। कायरतापूर्ण घटना को अंजाम देने वाले देश के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर कारवाई करनी चाहिए। सचिव हरमीत सिंह दुआ ने कहा कि निहत्थे लोगों पर वार करने वालों का कोई धर्म नहीं है। ऐसे लोगों से आज देश का प्रत्येक नागरिक बदला लेने की अपील कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...