पटना, अप्रैल 23 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने निंदा की है। बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। डॉ जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष पर्यटकों की जान गई है। यह सिर्फ एक आतंकी हमला नहीं, बल्कि इंसानियत की हत्या है। जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, वे जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि यह नया भारत है, जिसमें जघन्य कृत्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाता है। इसके पहले भी सरकार ने आतंकियों को सबक सिखाया था। इस जघन्य कृत्य में शामिल आतंकियों को भी कड़ा सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत ...