दुमका, अक्टूबर 29 -- दुमका, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को टीन बाजार चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने किया। जबकि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक देवेंद्र कुंवर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस सरकार को नागरिकों के बुनियादी सवाल भी खतरा लगने लगे, वह सरकार जनता की नहीं, सत्ता के अहंकार की गुलाम बन चुकी होती है। कहा कि चाईबासा के तांबो चौक के पास 27 अक्तूबर की देर रात शहर के नो-एंट्री की मांग कर रहे निहत्थे आम नागरिकों पर हेमंत सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा की गई बर्बर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोलों की बौछार ने पूरे झारखंड को झकझोर कर रख दिया है। लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन और जनता पर अत्या...