नई दिल्ली, जून 30 -- पंजाब के मोहाली में छिनौती के केस में निहंग सिख को पकड़ने पहुंची पुलिस की एक टीम पर निहंग और उसकी पत्नी ने धावा बोल दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना शनिवार को मोहाली के निज्जर चौक के पास हुई। जानकारी के मुताबिक भागने में नाकामयाब रहने पर निहंग की पत्नी ने तलवार निकाल ली और वे पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। निहंग की पहचान अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। अमनदीप और उसकी पत्नी को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में दमताल के पास हुई 55,000 रुपये की लूट के सिलसिले में ट्रैक किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दोनों को मोहाली में घुसते हुए देखा, तो पुलिस की एक टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने निज्जर चौक पर उन्हें रोक लिया गया। इसके ...