हाथरस, दिसम्बर 8 -- हाथरस। निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक परिवार की बेटी के विवाह में पहुँचकर उसके नए जीवन की शुरुआत को आसान बनाने के लिए आवश्यक गृहस्थी का पूरा सामान भेंट किया। बेटी के साथ विसंगति की माता पिता ना होने के कारण निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार ने भावात्मक पहलू से एक पिता एवं भाई का फर्ज निभाने की कोशिश करते हुए शादी में सहयोग किया। संस्थान की ओर से फर्नीचर, बिस्तर में चार कुर्सियाँ, एक टेबल और दो बेडशीट पांच साड़ियाँ, दो बड़े और दो छोटे आर्टिफिशियल सेट, दो आर्टिफिशियल अंगूठियाँ और दो जोड़ी स्लीपर, मिक्सी, प्रेस, 12 लीटर का वाटर कूलर, टी कैटल, कुकर, डाइनिंग सेट, बॉटल सेट, टी शुगर सेट, केसरोल सेट और मिल्टन बॉटल के अलावा एक पंखा और बाथरूम सेट भी दिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल , कॉर्डिनेटर चंद्र प्रकाश ...