हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के अवसर पर निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रेम रघु हॉस्पिटल के ब्लड सेंटर में किया गया। यह शिविर मानवता की सेवा और गुरु नानक देव जी के उपदेश की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र गुरवाणी के मधुर कीर्तन एवं गुरु नानक देव के चित्रपट माल्यार्पण से हुई। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा रक्तदान एक ऐसा दान है जो जीवन बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। गुरु नानक देव ने हमेशा मानवता की सेवा का संदेश दिया, और हम उसी राह पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं संस्थान के सदस्य उपस्थित रहे। शिविर में कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश क...