सहारनपुर, सितम्बर 21 -- शनिवार को कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित निशुल्क बाल संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव मनाया गया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विभाग प्रचारक आशुतोष ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है, हमें जातिवाद से ऊपर उठकर मानव सेवा करनी चाहिए। निस्वार्थ सेवा मानवीय संबंधो को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में सेवा न्यास द्वारा बच्चों को शिक्षा संस्कार देकर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा रहा है। समाज सेवा गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा सामाजिक समरसता मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। जिला प्रचारक अरुण, विभाग सेवा प्रमुख योगेन्द्र शर्मा, संचालिका लक्ष्मी, अमित अग्रवाल, सभासद सत्यप्रकाश रोहिला ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...