गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- शुकुल बाजार। संवाददाता क्षेत्र के गुडाही कटरा स्थित रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन वृंदावन से पधारे कथा वाचक पंडित जितेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। आचार्य ने कहा कि जब कंस को पता चला कि उसका काल गोकुल में है तो उसने अष्टमी की रात्रि को जन्म लेने वाले सभी बच्चों को मारने के लिए राक्षसी पूतना को भेजा। कथा वाचक ने बताया कि पूतना ने भेष बदलकर भगवान कृष्ण को जहरीला दूध पिलाने का प्रयास किया। लेकिन बाल कृष्ण ने दूध पीने के दौरान पूतना के प्राण हर लिए। इसके बाद कंस ने वकासुर राक्षस को भेजा। उसने विशाल बगुले का रूप धारण करके कृष्ण को मारने की कोशिश की। परंतु भगवान कृष्ण ने उसे भी खत्म कर दिया। कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए ...