कौशाम्बी, मई 17 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में जिले स्तर पर गठित आईजीआरस सेल द्वारा 23 अप्रैल से 16 मई तक की निस्तारित 220 शिकायतों का फीडबैक लिया गया। इसमें 69 का फीडबैक असंतोषजनक मिलने पर सम्बंधित से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। आईजीआरएस सेल द्वारा शुक्रवार को 23 अप्रैल से 16 मई के मध्य अफसरों द्वारा निस्तारित की गई 220 शिकायतों का सम्बंधित शिकायतकर्ताओं से फीड बैक लिया गया। इस दौरान 69 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। इसमें एसडीएम चायल के नौ, सिराथू के सात व मंझनपुर के तीन मामले शामिल हैं। इसके अलावा तहसीलदार मंझनपुर के दो, जिला समाज कल्याण अधिकारी के दो, जिला कार्यक्रम अधिकारी का एक, प्रभागीय वनाधिकारी का एक, जिला पंचायतराज अधिकारी के तीन, एक्सईन विद्युत का एक, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग के दो, एलडीएम का एक, बेसिक ...