प्रयागराज, जून 26 -- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जनसुनवाई की कार्रवाई की सूचना अपलोड होने के बाद आमजन की यही टिप्पणी आ रही है कि यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। हमारा काम लंबित है, समस्या का अब तक समाधान नहीं हुआ है। ऐसी टिप्पणियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को एक विशेष जनता दर्शन का आयोजन किया है। इस दौरान सुबह 10 बजे डीएम कार्यालय में जनसुनवाई की जाएगी। डीएम ने सभी से कहा है कि जिन लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायत भेजी है, उसका समाधान नहीं हुआ है तो समस्या का स्पष्ट विवरण, सोशल मीडिया कमेंट का स्क्रीनशॉट, जिसमें तारीख व समय स्पष्ट हो, काम कितने दिन से नहीं हुआ, यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख करें, जिससे विभाग पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...