ललितपुर, फरवरी 4 -- शिकायत निस्तारण में जनपद को लगातार तीसरी बार मिला प्रथम स्थान ललितपुर। जनशिकायतों के निस्तारण में जनपद को लगातार तीसरी बार प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने के पश्चात जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपदस्तरीय अधिकारियों को बधाई दी साथ ही निगेटिव फीडबैक पर कार्रवाई की सख्त हिदायत भी दी। जनसुनवाई पोर्टल पर जिले को 98.46 प्रतिशत अंक मिले हैं। समन्वित जन शिकायत प्रणाली व जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि अब से आवेदक की संतुष्टि ही निस्तारण का मानक होगा। इसके अलावा प्रत्येक अधिकारी को प्रतिदिन कम से कम 10 आवेदकों से वार्ता करनी होगी। इसका एक रजिस्टर भी बनाया जाएगा। जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी करेंगे। जनशिकायतों के निस्तारण में एक भी नेगेटिव फीडबैक मिलने पर संबंधित अ...