फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सीएंडडी (कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन प्लांट) वेस्ट के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे लोग मलबे को जहां-तहां ठिकाना लगा देते हैं। सड़क किनारे मलबा पड़ा होने से शहर की सूरत ही खराब नहीं हो रही बल्कि प्रदूषण का भी संकट खड़ा हो रहा है। निर्माण कार्य के दौरान जो मलबा निकलता है, उसके निस्तारण की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन को करनी होती है, लेकिन मौजूदा समय में लोगों को सामने मलबे के निस्तारण का संकट बना हुआ है। इस वजह से जब भी लोग अपने घर या अन्य किसी तरह का निर्माण कार्य करते हैं तो उनके सामने मलबे को ठिकाने लगाने का संकट खड़ा हो जाता है। कोई और रास्ता न सूझने पर वे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक बुलाते हैं और मलबे से निजात पा लेते हैं। इससे निर्माण कर्ता को तो निजात मिल जाती है, लेकिन जब ट्रैक्टर-...