वॉशिंगटन, सितम्बर 26 -- नासा और इसरो के संयुक्त सैटेलाइट मिशन निसार ने धरती की सतह की पहली तस्वीरें भेजी हैं। इस तस्वीर में दिख रहा है कि निसार के राडार ने धरती की अलग-अलग सतहों को पहचाना है। नासा ने यह तस्वीरें जारी की हैं। इसके साथ ही कहा है कि यह एक झलक है, जिससे पता चलता है जब नवंबर में यह शुरू होगा तो क्या होगा। निसार द्वारा भेजी गई तस्वीर में मेने के तट और डकोटा फार्मलैंड दिखाया गया है। नासा ने एक बयान में कहा कि जितनी डिटेल में यह तस्वीरें मिली हैं, वह भविष्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। खासतौर पर आपदा नियंत्रण, इंफ्रास्ट्रक्चर की मॉनिटरिंग और कृषि प्रबंधन में काफी मदद मिलेगी। इससे ऐसी जानकारियां हासिल होंगी, जिनके आधार पर जरूरी ऐक्शन लिया जा सकता है। निसार सैटेलाइट को 30 जुलाई के दिन जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश क...