रुडकी, मई 26 -- टोडा कल्याणपुर एहतमाल में सोमवार को आयोजित खुली बैठक में सर्वसम्मति से निर्विरोध निसार अहमद पुत्र असगर को सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित कर दी गई है। सस्ते गल्ले की दुकान गांव के ही व्यक्ति को आवंटित होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल टोडा कल्याणपुर एहतमाल में वर्ष 2016 में सस्ते गल्ले की दुकान वाजिद अली के पास थी। उप प्रधान बनने के बाद उन्होंने दुकान छोड़ दी। इसके बाद एक अन्य डीलर से दुकान अटैच की गई, लेकिन एक मामले में वह भी सस्पेंड हो गए। तब से यह दुकान भंगेड़ी की सस्ते गल्ले की दुकान से अटैच चल रही है। भंगेड़ी से टोडा की दूरी करीब चार किलोमीटर है।ऐसे में सस्ता राशन लेने पहुंचने वाले लोगों को यह राशन महंगा पड़ रहा था। गांव के लोग लंबे समय से सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन करने की मांग करते आ रहे थे। ऐसे में जिलाधिकार...