पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। चंद्रयान और आदित्य वन के बाद अब निसार को निर्धारित कक्षा में स्थापित किए जाने वाली वैज्ञानिकों की टीम में पीलीभीत के अनमोल अग्रवाल का भी योगदान रहा। निसार के सफलता पूर्वक अपनी कक्षा में पहुंचने के बाद यहां परिजनों में काफी खुशी है। यही नहीं अनमोल और उनका परिवार केरल के त्रिवेंद्रम में अति उत्साह में है। शहर के अग्रवाल सभा के करीब रहने वाले राजीव अग्रवाल के पुत्र अनमोल अग्रवाल अपनी पत्नी निशु के साथ दक्षिण भारत के केरल में ही रहते है। शहर से अपनी प्रारंम्भिक शिक्षा लेने वाले अनमोल ने मुरादाबाद से एमटेक किया। इसके बाद वे बंगलैार पहुंचे और वहां इसरों से जुड़ गए। पिछले दिनों वे चंद्रयान और आदित्य वन के सफल प्रक्षेपण वाली टीम में भी शामिल रहे। निशु ने बताया कि निसार की सफलता से पहले कई रात अनमोल ने मेहनत की और रातो...