जहानाबाद, मई 12 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल जिला औकाफ कमेटी के दूसरी बार सचिव बनने के बाद एडवोकेट निसार अख्तर को लोगों ने बधाई दी। वहीं निसार अख्तर ने सचिव मनोनीत करने के लिए बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मोहम्मद ईरशादुल्लाह के प्रति आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस आशा से दुबारे जिले की कमान हाजी इसलाम अंसारी को अध्यक्ष पद और मुझे सचिव पद पर रखने का काम किया है, हमलोग उनके बिश्वास पर खरे उतरने का काम करेंगे। सचिव एडवोकेट निसार अख्तर ने बताया की अरवल जिले मे वक्फ की जो काम अधूरे रह गए हैं उनको इस कार्यकाल मे प्राथमिकता के आधार पर पुरा किया जाएगा। हमलोगों ने पुरे जिले का दौरा करके वक्फ सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन किए है, गांव की समस्याओं से अवगत हो चुके हैं, जहां रजिस्ट्रेशन की जरूरत है वहां हमलोग रजिस्ट्रेशन कराये...