नई दिल्ली, अगस्त 3 -- निसान एक बार फिर अपनी लोकप्रिय SUV मैग्नाइट (Magnite) को ब्लैक स्टाइल में पेश करने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में मैग्नाइट क्यूरो एडिशन (Magnite Kuro Edition) को टीज किया है, जो कि इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। क्यूरो (Kuro) एक जापानी शब्द है, जिसका मतलब काला होता है और इसी नाम के मुताबिक यह एडिशन पूरी तरह ब्लैक थीम में सजा होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा इस फेस्टिव सीजन ला रही ये 4 धांसू SUVक्या है मैग्नाइट क्यूरो एडिशन की खासियत?ब्लैक थीम का जलवा क्यूरो एडिशन (Kuro Edition) में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर पैकेज मिलेगा। मतलब ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लैक ORVMs, और डार्क फिनिश डैशबोर्ड के साथ एक शानदार प्रीमियम लुक मिलेगा।टॉप-स्पेक वैरिएं...