नई दिल्ली, जनवरी 13 -- जापानी ऑटोमेकर निसान ने 2026 सिंगापुर मोटर शो के लिए वापसी की है। कंपनी ने 7वीं जनरेशन की फेयरलेडी Z को शोकेस किया, जिसने 50 से ज्यादा सालों से ग्लोबल कार कल्चर को प्रभावित किया है। निसान फेयरलेडी Z में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन है जो लगभग 400 hp की पीक पावर आउटपुट देता है। इसके अलावा, निसान फेयरलेडी Z में क्लासिक निसान कारों और Z के रेसिंग DNA से इंस्पायर्ड डिजाइन है, लेकिन इसे मॉडर्न निसान इंटेलिजेंट मोबिलिटी टेक्नोलॉजी के साथ मिलाया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की पूरी रेंज भी दिखाई। इसमें सेरेना ई-पावर स्मार्ट 8 हाईवे स्टार भी शामिल है, जो 7 और 8-सीटर सीटिंग कॉन्फिगरेशन वाली MPV है। इसके अलावा, सिंगापुर मोटर शो में सेरेना ई-पावर टूरिंग एडिशन भी दिखाया गया। निसान ने ई-पावर लाइनअप से औ...