नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- निसान मोटर इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है कि नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) अब दोनों इंजन ऑप्शन (टर्बोचार्ज्ड और नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल) के साथ E20 फ्यूल पर पूरी तरह से कंपैटिबल है। इतना ही नहीं कंपनी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि E20 फ्यूल का इस्तेमाल करने पर उनकी कार की वारंटी भी प्रभावित नहीं होगी। यह भी पढ़ें- अरे वाह! GST रिफॉर्म्स 2.0 के बाद Rs.100000 तक सस्ती हो गई निसान की कारE20 फ्यूल पर चलने के लिए तैयार निसान ने बताया कि 1.0L HR10 टर्बो पेट्रोल इंजन अगस्त 2024 से ही E20 कंपैटिबल है, जबकि BR10 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन फरवरी 2025 से E20 फ्यूल पर चलने के लिए तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें- Rs.10.50 लाख में आई 28kmpl का माइलेज देने वाली ये हाइब्रिड SUV, सेफ्टी में 5-स्टारनिसान की ग्रीन मोबिलिटी की ओ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.