नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- निसान मोटर इंडिया ने अपनी नई मोस्ट-अवेटेड सी-सेगमेंट एसयूवी टेकटॉन (Tekton) से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। निसान टेकटॉन को एक प्रीमियम लेकिन प्रैक्टिकल एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा जो भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देगी। इसे निसान और रेनॉल्ट के साझेदारी वाले चेन्नई प्लांट में तैयार किया जाएगा। साथ ही इसे भारत के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।क्यों पड़ा Tekton नाम बता दें कि "Tekton" नाम ग्रीक शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है "कारीगर" या "निर्माता"। निसान का कहना है कि यह नाम उनकी इंजीनियरिंग और डिजाइन फिलॉसफी से जुड़ा है। यानी ऐसी SU...