किशनगंज, मई 16 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। कनकयी नदी के निसंदरा घाट में पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद पुल निर्माण स्थल को लेकर निसंदरा और असुरा के मझधार में पुल निर्माण स्थल का चयन नहीं हो पाया है। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर निसंदरा एवं असुरा घाट के बीच पुल निर्माण के लिए स्थल चयनित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन में शामिल समाजसेवी सह मुख्य नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ने बताया कि निसंदरा कनकयी नदी पर पुल निर्माण का निर्णय स्वागत पूर्ण कदम है। निसंदरा नदी घाट में प्रस्तावित पुल निर्माण स्थल को लेकर ग्रामीण किसी भी कीमत पर असुरा घाट पर पुल निर्माण नहीं करने एवं निसंदरा और असुरा के बीच पुल निर्माण के लिए स्थल चयनित करने की मांग को लेकर कायम है। ग्रामीण सुत्र के अनुसार पुल निर्माण...