कानपुर, नवम्बर 30 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी मंदिर में एक किशोरी की गोद से उसके चार माह के भाई को लेकर भागी महिला को पनकी पुलिस ने शास्त्रीनगर से उसके पति समेत पकड़ लिया। मासूम बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में महिला ने बताया कि निसंतान दंपति को बेचने के लिए उसने बच्चा चुराया था। रावतपुर के थारू बस्ती निवासी महिला व उसकी 13 वर्षीय बेटी पनकी मंदिर परिसर में भीख मांगती है। शुक्रवार रात किशोरी मासूम भाई को लेकर मंदिर परिसर में भीख मांग रही थी। तभी वहां पहुंची महिला बच्चे को गोद में लेकर दुलारने लगी। किशोरी का ध्यान भटकते ही परिसर के बाहर खड़े ऑटो में बैठकर फरार हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस टीम की मदद से शास्त्रीनगर स्थित घर में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पनकी इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि दंपति को हि...